जम्मू, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । उधमपुर से जम्मू जा रही एक यात्री बस शनिवार सुबह झज्जर कोटली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज़ रफ़्तार बस (जेके02एटी 2279) सड़क से फिसलकर एक ओर जा पलटी और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस और एम्बुलेंस सहित आपातकालीन दल मौके पर पहुँचे और घायलों को इलाज के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है। दुर्घटना का कारण तेज़ रफ़्तार बताया जा रहा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
