Jammu & Kashmir

जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सहार खड़ पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त, वाहनों की आवाजाही प्रभावित

A part of Sahar Khad bridge on Jammu-Pathankot National Highway damaged, vehicular movement affected

कठुआ 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । कठुआ जिले में बादल फटने और भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज बारिश और बाढ़ की वजह से कई क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुँचा है। जिसमें जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सहार खड़ पुल भी शामिल है।

जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सहार खड़ पुल भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया। पुल का एक हिस्से का बेस क्षतिग्रस्त हो गया जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। वहीं स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने यातायात को एक तरफ से संचालित कर दिया है। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत और बहाली का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बारिश और पुल की कमजोर स्थिति से आवागमन पर संकट मंडरा रहा है। भारी वाहनों की आवाजाही पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द पुल को पूरी तरह सुरक्षित बनाकर यातायात सामान्य किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top