Uttrakhand

भटवाडी़ चडेथी में गंगोत्री हाईवे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त, आवाजाही बंद

वन विभाग के टीम ने रात्रि में राहगीरों को पहुंचाया सुरक्षित।।
वन विभाग के टीम ने रात्रि में राहगीरों को पहुंचाया सुरक्षित।।

उत्तरकाशी, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । गंगोत्री नेशनल हाईवे गुरुवार रात्रि को भटवाडी़ चडेथी के मध्य भू-धंसाव से एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे पैदल आवाजाही भी मुश्किल हो गया।

देर रात को आने जाने वाले बीमार, बुजुर्ग, राहगीरों को सुरक्षित रेस्क्यू करने में क्षेत्राधिकारी वन अधिकारी रूप मोहन नौटियाल के नेतृत्व में वन दरोगा भटवाड़ी नरेन्द्र सिंह , चन्दर सिंग सजवाण ,कुलदीप रावत, रोशन लाल ,वन दारोगा पंकज सेमवाल, वन रक्षक शूरवीर सिंह आदि ने दूरस्थ क्षेत्रों से आने जाने वाले ग्रामीणों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया है।

शुक्रवार को सीमा सड़क संगठन की मशीनें भटवाडी़ चडेथी के पास बीते रात्रि बंद पड़े गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन भूस्खलन बड़ी चुनौती बनी हुई है। जिससे बीआरओ के मशीन चालक को सड़क खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल पैदल आवाजाही भी बंद है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top