Jammu & Kashmir

कठुआ ज़िले में एक पाकिस्तानी आतंकवादी आका की अचल संपत्ति की ज़ब्त

जम्मू, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कठुआ ज़िले में एक पाकिस्तानी आतंकवादी आका की अचल संपत्ति ज़ब्त कर ली। यह संपत्ति आतंकवादी तंत्र की कड़ी तोड़ने के अपने प्रयासों के तहत ज़ब्त की गई है।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कठुआ की अतिरिक्त सत्र अदालत के आदेश पर बनी तहसील के लोवांग गाँव निवासी मोहम्मद अशरफ़ की 16.5 मरला ज़मीन ज़ब्त की गई। उन्होंने कहा कि अशरफ़ दो दशक पहले आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हुआ था और बाद में उसने अपना ठिकाना सीमा पार कर लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 85 के तहत की गई क्योंकि आरोपी 2001 में बानी पुलिस स्टेशन में दर्ज एक आतंकवाद से संबंधित मामले में वांछित था। उन्होंने बताया कि मामले की पुलिस जाँच के दौरान संपत्ति की पहचान भगोड़े के रूप में हुई।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top