Jammu & Kashmir

नार्काे-आतंकवाद नेटवर्क से जुड़े एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर ज़फ़रान खान गिरफ्तार

श्रीनगर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य जाँच एजेंसी (एसआईए) कश्मीर ने मंगलवार को नार्काे-आतंकवादी नेटवर्क से जुड़े एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर ज़फ़रान खान को गिरफ्तार किया जो तीन साल से गिरफ्तारी से बच रहा था।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि यह गिरफ्तारी कठुआ जिले से एक विशेष एसआईए टीम द्वारा की गई जिससे क्षेत्र में सक्रिय आतंकी मॉड्यूल को बड़ा झटका लगा है।

राज्य जाँच एजेंसी ने एक प्रमुख मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया जो नार्काे-आतंकवाद मामले में वांछित था। ज़फ़रान खान पुत्र शफी उल्लाह खान निवासी मोहरा दावरान उडी जिला बारामूला जो पिछले 03 वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा था और उसे कठुआ जिले से एक विशेष एसआईए टीम ने गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि उसकी गिरफ्तारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संचालकों द्वारा समर्थित नार्काे-आतंकवादी मॉड्यूल के लिए एक बड़ा झटका है। यह मॉड्यूल नियंत्रण रेखा के उडी सेक्टर से मादक पदार्थों की तस्करी और उसके बाद कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र दोनों में परिवहन और बिक्री में शामिल था। इन मादक पदार्थों की बिक्री से प्राप्त आय को बाद में जम्मू-कश्मीर में कम होते आतंकवाद को बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया गया।

यह गिरफ्तारी एफआईआर संख्या 13/2022, यू/एस 8/21, 29 एनडीपीएस अधिनियम, 13, 17, 18, 38, 40 यूए(पी) एक्ट के तहत दर्ज एक मामले से संबंधित है जो 01 किलोग्राम हेरोइन, 07 किलोग्राम भूक्की और 04 किलोग्राम भूक्की दाना की बरामदगी से संबंधित है।

इस मामले में अब तक इस नार्काे-आतंकवादी मॉड्यूल के 05 सदस्यों के खिलाफ यूए(पी)ए और एनडीपीएस अधिनियम के तहत आरोप पत्र दायर किया जा चुका है। पिछले कुछ महीनों में एसआईए कश्मीर ने कश्मीर घाटी में नार्काे-टेरर नेटवर्क के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। बयान में कहा गया है कि पिछले हफ्ते ही एक और कुख्यात आतंकी हैंडलर अब्दुल राशिद भट जो दो साल से ज्यादा समय से फरार था को पुलवामा से गिरफ्तार किया गया था।

इन कार्रवाइयों के नतीजे एसआईए कश्मीर द्वारा आतंकी तंत्र को ध्वस्त करने के उनके अथक प्रयासों को दर्शाते हैं।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top