WORLD

ईरान और ई3 के बीच वार्ता का नया दौर शुक्रवार को इस्तांबुल में होगा

तेहरान, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बघाई ने सोमवार को घोषणा की कि ईरान और ई3 (फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी) के बीच नई वार्ता का दौर शुक्रवार को तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित होगा।

बघाई ने बताया कि यह वार्ता तेहरान के परमाणु कार्यक्रम और ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटाने पर केंद्रित होगी, जिसमें ईरान अपनी मांगों को गंभीरता से सामने रखेगा। यह बैठक उप विदेश मंत्रियों के स्तर पर होगी और इसमें यूरोपीय संघ के उप विदेश नीति प्रमुख भी शामिल होंगे।

प्रवक्ता ने 2015 परमाणु समझौते (जेसीपीओए) पर हस्ताक्षर करने वाले तीन यूरोपीय देशों की हालिया अवांछनीय नीतियों और इजराइल द्वारा ईरान पर हालिया सैन्य हमलों पर उनके मौन रवैये की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इन देशों को अपने रुख के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

बघाई ने जेसीपीओए के स्नैपबैक मैकेनिज्म को लेकर यूरोपीय देशों की धमकियों को निरर्थक, अवैध और अनैतिक करार दिया। उल्लेखनीय है कि स्नैपबैक मैकेनिज्म परमाणु समझौते का वह प्रावधान है जिसके तहत यदि ईरान समझौते का उल्लंघन करता है तो सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को स्वतः बहाल किया जा सकता है।

ईरान और ई3 के बीच सितंबर 2024 से अब तक छह दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं। ये बातचीत पिछले साल संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के मौके पर शुरू हुई थी, जिसमें परमाणु मुद्दों के साथ-साथ प्रतिबंधों को हटाने पर विचार हुआ था। इससे पिछला वार्ता दौर मई मध्य में इस्तांबुल में ही हुआ था।

गौरतलब है कि ईरान ने जुलाई 2015 में संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) के तहत अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और चीन के साथ परमाणु समझौता किया था, जिसके अंतर्गत ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने पर सहमति जताई थी और इसके बदले में उस पर लगे प्रतिबंधों में राहत दी गई थी।

——————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top