Uttar Pradesh

मुरादाबाद में सोमवार से अचल सम्पत्तियों की नई मूल्य दर सूची होगी लागू: एडीएम फाइनेंस

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय

मुरादाबाद, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय ने रविवार को बताया कि शासन द्वारा निहित प्रावधानों के अनुसार आगामी 1 सितंबर से जनपद मुरादाबाद में अचल सम्पत्तियों की कलेक्टर मुरादाबाद द्वारा मूल्य दर सूची लागू होनी है, जिसके कारण आमजन वर्तमान में प्रचलित मूल्य दर सूची के अनुसार कम रेट पर स्वाभाविक रुप से बैनामें इत्यादि विलेख निबन्धित कराना चाहेंगे। प्रत्येक वर्ष की भांति कलेक्ट्रेट दर सूची जारी होने की तिथि 01 सितंबर 2025 से पूर्व निबन्धन कराए जाने वाले विलेखों की संख्या में स्वाभाविक रुप से बढ़ोत्तरी संभावित है, जिसके देखते हुए रजिस्ट्रेशन मैनुअल के नियम 132 के तहत उप निबंधक कार्यालय सामान्य कार्यदिवस की भांति आज रविवार को भी खुले रहेे एवं लेखपत्रों का निबंधन कार्य अन्य कार्य दिवसों की तरह ही नियमित रुप से किया गया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top