


–एक राष्ट्र, एक चुनाव अभियान के तहत आयोजित व्यापारी नेतृत्व शिखर सम्मेलन में सम्मिलित हुए मंत्री नन्दी
लखनऊ, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित एक राष्ट्र, एक चुनाव अभियान के अंतर्गत आयोजित अखिल भारतीय व्यापारी नेतृत्व शिखर सम्मेलन एवं ट्रेडर्स मीट कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर केंद्रीय कॉमर्स वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, ओमप्रकाश धनखड़, अनिल एंटोनी आदि मौजूद रहे।
व्यापारी शिखर सम्मेलन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारियों, उद्यमियों एवं ट्रेडर्स समाज ने मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित करने, वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट को बढ़ावा देने, स्थानीय कार्मिकों एवं हस्तकला को सशक्त बनाने, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान करने, वोकल फॉर लोकल को अपनाने, डिजिटल इंडिया को प्रोत्साहित करने, स्वच्छ भारत अभियान को समर्थन देने, देश की नारियों का सम्मान करने, स्किल इंडिया के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने, देश के वीर जवानों का सम्मान करने, भारतीय संविधान का पालन करने, स्वदेशी उत्पाद एवं स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने व घरेलू पर्यटन को विकसित करने का संकल्प लिया।
मंत्री नन्दी ने कहा कि एक एक राष्ट्र, एक चुनाव आज के समय की आवश्यकता है। आज भारत असम्भव को सम्भव बनाते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले समय में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में देश पर पड़ने वाले चुनावी भार को कम करना महत्वपूर्ण कदम होगा। सभी प्रकार के चुनावी खर्च में 30 से 35 प्रतिशत की कमी आएगी। बार-बार चुनाव में आचार संहिता प्रभावी होने से विकास की परियोजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा आती है। एक बार जनादेश मिलने के बाद सरकार को पूरे पांच साल विकास कार्यों एवं जन कल्याण के लिए समय मिलना चाहिए। सरकारी तंत्र एवं सुरक्षा बलों का अधिकांश समय और ऊर्जा शांतिपूर्ण व व्यवस्थित चुनाव के संचालन मेे व्यय होता है।
एक राष्ट्र, एक चुनाव के लागू होने से यह शक्ति राष्ट्र के उत्थान में निवेशित होगी। सभी प्रकार के चुनाव एक साथ होने से क्षेत्रीय मुद्दों के साथ ही राष्ट्रीय मुद्दों पर भी लोगों का ध्यान केंद्रित होगा। देश हित और जन हित की बात करने वाले दलों को चिन्हित करने में मतदाताओं को सहूलियत होगी।
उन्होंने कहा कि जातिवाद, परिवारवाद, पुष्टिकरण एवं बाहुबलवाद का प्रभाव समाप्त होगा। मतदाताओं को पांच साल में एक ही बार में मताधिकार का अधिकार उपलब्ध होने से मताधिकार के प्रति उत्साह एवं रूझान बढ़ेगा। मत प्रतिशत में भी वृद्धि होगी। अपने नियत राजनीतिक एवं वोट बैंक के लिए विभाजन की राजनीति करने वाली ताकतें कमजोर होंगी। एक स्वस्थ एवं सकारात्मक पॉलिटिक्स इकोसिस्टम का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजन 2047 विकसित भारत का संकल्प देश के सामने रखा है।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले 11 वर्षों के दौरान अपनी लगन, परिश्रम और इच्छा शक्ति से प्रत्येक संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने का कार्य किया है। पहले जहां कभी मुम्बई में सीरियल बम ब्लास्ट, कभी अयोध्या तो कभी दिल्ली में बम ब्लास्ट की घटनाएं होती थी। वहीं जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानसेवक के रूप में जिम्मेदारी सम्भाली है। आतंकी कांपते हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रूह में जज्बा है जब ईमान का, क्यों न फिर डंका बजे दुनिया में फिर हिन्दुस्तान का। 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य एवं दिव्य राम मंदिर का निर्माण, धारा 370 की समाप्ति के साथ ही तीन तलाक को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया।
विजन 2047 को साकार करने की दिशा में वन नेशन, वन इलेक्शन एक महत्वपूर्ण एवं प्रभावी पहल है। देश की जनता ने इस उल्लेखनीय चुनाव सुधार के लिए मन बना लिया है। देश का व्यापारी वर्ग, उद्यमी एवं ट्रेडर्स समाज पूरी तरह से इस कदम से कदम मिलाकर समर्थन दे रहा है, साथ चल रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
