HimachalPradesh

मां चिंतपूर्णी के दरबार में हुआ चमत्कार, 28 साल बाद गूंगा-बहरा युवक हुआ ठीक

परिवार के साथ श्रद्धालु।

ऊना, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मां चिंतपूर्णी के दरबार में सोमवार देर शाम एक अद्भुत चमत्कार देखने को मिला। पंजाब के होशियारपुर से माता रानी के दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा, जब उनका 35 वर्षीय बेटा अचानक बोलने और सुनने लगा।

परिवार के अनुसार उनका बेटा मात्र 7 साल की उम्र में ही सुनने और बोलने की शक्ति खो बैठा था। कई वर्षों तक इलाज करवाने के बावजूद जब कोई लाभ नहीं हुआ तो परिवार ने हर वर्ष मां चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी लगाना जारी रखा। लेकिन सोमवार को माता रानी की ऐसी कृपा हुई कि 28 साल बाद यह युवक न केवल सुनने लगा बल्कि बोलने भी लगा।

परिवार ने बताया कि मंदिर में दर्शन करने के बाद जैसे ही वे बाहर की ओर निकले, तभी पीछे से आवाज सुनाई दी। युवक ने जैसे ही पीछे मुड़कर देखा, मंदिर के पुजारी ने उसे माता का चरणामृत और चुन्नी दी। उसी क्षण उसके कानों में तेज झुनझुनाहट होने लगी और अचानक वह सुनने लगा। कुछ ही क्षणों बाद उसने बोलना भी शुरू कर दिया।

इस चमत्कारिक घटना को देखकर वहां मौजूद श्रद्धालु भी अचंभित रह गए। पूरा मंदिर परिसर जय मां चिंतपूर्णी के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने इसे साक्षात माता रानी की कृपा बताया।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top