Uttrakhand

मामूली विवाद ने लिया खूनी रूप: एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

दो पक्षों में संघर्ष

हरिद्वार, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोतवाली सिविल लाइन्स क्षेत्र के जौरासी जबरदस्तपुर गांव में बुधवार को ईंट से भरे वाहन को रास्ता देने के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हुए हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, अनीश पुत्र मंजूर, उसके बेटे सलमान और सोहेल पुत्र अनीश अपने वाहन में ईंट भरकर जौरासी जबरदस्त गांव से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। गांव के अंतिम छोर पर सामने से आ रही बाइक को लेकर जैद पुत्र इस्लाम और उसके साथियों से उनका विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंच गए और मारपीट शुरू हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ लोगों द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई। बीच-बचाव करने पहुंचे मोहर्रम अली पुत्र मोहम्मद अली पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में अनीश, उसका पुत्र सलमान, खुशनसीब पुत्र अनीश और वकील पुत्र जमील अहमद भी घायल हुए हैं।

घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया गया,जहां डॉक्टरों ने मोहर्रम अली को मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे चार छोटे बच्चों और परिजनों को बेसहारा छोड़ गया है।

वहीं,अनीश,सलमान और वकील की हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया,जबकि खुशनसीब को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top