West Bengal

‘मानसिक रूप से बीमार’ शख्स ने की अस्पताल में आत्महत्या की कोशिश

कूचबिहार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । एमजेएन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हिरासत में लिए गए ‘मानसिक रूप से बीमार’ एक आरोपित ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। दरअसल, हैदराबाद निवासी नवीन कल्लू (32) को रविवार देर रात रेलगुमटी इलाके में घूमते देखा गया था। इसी दौरान उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। सोमवार देर शाम को उसे नियमानुसार स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था। इसी दौरान वह शौचालय गया। इसके बाद आरोपित ने शौचालय का दरवाजा बंद कर अंदर लोहे की रॉड से आत्महत्या करने की कोशिश की। बाद में पुलिस और दमकल कर्मियों ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आरोपित को शौचालय से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा रहा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सदर) कृष्णगोपाल मीना ने कहा, हिरासत में लिए गए एक आरोपित ने अस्पताल में आत्महत्या का प्रयास किया था। ऐसा माना जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार है। हम डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं। ज़रूरत पड़ने पर उसे मानसिक अस्पताल भेजा जाएगा। आरोपित के परिवार को सूचित कर दिया गया है।एमजेएन मेडिकल के एमएसवीपी सौरदीप रॉय ने कहा, इस घटना में अन्य मरीजों को कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित करने के लिए हमारे कर्मचारियों के साथ पुलिस भी तैनात की गई है। स्थिति अब नियंत्रण में है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top