Bihar

चोरी की गाड़ी खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

बरामद बाइक के साथ गिरोह का सदस्य

पूर्वी चंपारण, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के चकिया थाना पुलिस ने चोरी की गाड़ियों की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सदस्य अमर कुमार पिता रामचंद्र प्रसाद चकिया नगर परिषद वार्ड 16 का रहने वाला बताया जाता है।

चकिया थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडे ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। उसकी निशानदेही पर अम्बेडकर नगर से एक और चोरी की मोटरसाइकिल लावारिश हालत में मिली। बताया कि यह गिरोह चोरी की गाड़ियों पर दूसरी गाड़ी का नंबर प्लेट लगाता था, जो वैध दूसरे बाइक ऑनर के पास होती थी। इसके साथ ही चेसिस नंबर पंच कर और ओरिजिनल जैसा दिखने वाला फर्जी स्मार्ट रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाकर गाड़ी बेची जाती थी। यह सब इतनी सफाई से किया जाता था कि पकड़ में न आए। पुलिस ने इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी है। बताया कि जांच जारी है और जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top