Assam

जुबीन समाधि क्षेत्र जा रही बस में लगी भीषण आग; कोई हताहत नहीं

दरंग (असम), 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मदनपुर टोलगेट के पास एक यात्री बस अचानक आग की चपेट में आ गई। बस मंगलदोई से जुबीन गर्ग समाधि क्षेत्र की ओर जा रही थी और थोड़ी देर के लिए सड़क के किनारे पार्क की हुई थी।

सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

अभी तक आग लगने का असली कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस घटना की जांच के लिए अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अनुमान जताया गया है कि बस में यांत्रिक गड़बड़ी के चलते संभवतः आग लगी होगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top