

भोपाल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के पीएंडटी-कोटरा इलाके में आराधना चौराहे के पास शुक्रवार सुबह एक टेंट और कैटरिंग दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान से धुआं उठते देख राहगीरों ने फायर कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इसके बाद माैके पर पहुंची फायर टीम ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि दुकान के अंदर रखे गैस सिलेंडर नहीं फटे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे की है। टेंट की दुकान लल्ला प्रेम द्विवेदी की है। यहां टेंट और कैटरिंग का पूरा सामान रखा था। आग लगने की सूचना मिलते ही माता मंदिर और पुल बोगदा फायर स्टेशन से 3 दमकलें मौके पर पहुंची। दुकान में रजाई-गद्दे भरे होने के कारण आग तेजी से फैली। दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 9:30 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। रहवासी सोनू सूर्यवंशी ने बताया कि दुकान में से धुआं निकलते देख दमकल को सूचना दी गई। आग से रजाई-गादी, पर्दे समेत टेंट का सभी सामान जल गया। 10 से 12 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
