
खरगोन, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में स्थित कसरावद नगर में शुक्रवार सुबह जय स्तंभ चौराहे पर एक मिठाई की दुकान में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भगवती स्वीट्स नाम की यह दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। दुकानदार ने लगभग 35 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, नगर के जय स्तंभ चौराहे पर स्थित भगवती स्वीट्स नामक मिठाई की दुकान में शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में पूरे प्रतिष्ठान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग की ऊंची लपटों के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को घटनास्थल के पास जाने से रोक दिया।
घटना के समय दुकान मालिक रामू वर्मा अपने घर पर सो रहे थे। सुबह धुआं उठता देख पड़ोसी होटल संचालक ने उन्हें घर पहुंचकर आग लगने की सूचना दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया और फायर टीम 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान का अधिकांश सामान नष्ट हो चुका था। दुकान में मिठाइयों, नमकीन, फ्रिज, शोकेस, मशीन और अन्य सामग्री सहित लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित दुकानदार रामू वर्मा ने कहा कि दुकान में करीब 35 लाख रुपये कीमत का सामान जल गया है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
(Udaipur Kiran) तोमर