
सिलीगुड़ी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ स्थित फर्नीचर दुकान में रविवार देर रात लगी भीषण आग में चार दुकान जलकर राख हो गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इस आगजनी में 50 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़िया मौके पर पहुंची और घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष एवं बोरो चेयरमैन गार्गी चटर्जी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित व्यवसायियों से मुलाकात की। दमकल अधिकारी ने बताया कि चार दुकान आग में जलकर राख हुई है। तीन दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया है।
विधायक शंकर घोष ने कहा कि प्रशासन पीड़ित व्यवसायियों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने सिलीगुड़ी में लगातार बढ़ रही आगजनी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए दमकल विभाग को व्यवसायियों को फायर सेफ्टी प्रशिक्षण देने की बात कही।
वहीं, पार्षद एवं बोरो चेयरमैन गार्गी चटर्जी ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम इस कठिन समय में प्रभावित व्यवसायियों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि मेयर गौतम देव की ओर से आगजनी में क्षतिग्रस्त दुकानदारों को हरसंभव मदद दी जाएगी।
चटर्जी ने आगे कहा कि आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जाएगी और यदि इसके पीछे कोई साजिश पाई गई तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
दमकल विभाग ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार