

हरदोई,03 अगस्त (Udaipur Kiran)
विश्व मंगल परिवार सेवा संस्थान एवं सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान के तत्वावधान में डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय अल्लीपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में रविवार शाम को श्रीधाम वृन्दावन से पधारी देवी महेश्वरी श्रीजी ने कथा श्रवण कराते हुए ध्रुव प्रसंग से नीति – अनीति के बारे में बताया।
श्रीजी ने बताया,प्रहलाद की भक्ति जो राक्षस कुल में होते हुए भी बाल्यकाल में ही ईश्वर की प्राप्ति कर ली।इस तरह नृसिंह अवतार की कथा सुनाते हुए देवी जी ने भगवान के मत्स्य,कूर्म, वाराह,वामन,परशुराम,राम आदि अवतारों की कथा श्रवण कराते हुए चन्द्र वंश की कथा सुनाते हुए देवकी वासुदेव के विवाह की कथा सुनाई जिसमें बताया कि विवाह के समय आकाशवाणी के डर से कंस ने देवकी वासुदेव को कारागार में डाल दिया और उनसे जन्मे प्रत्येक बालक की हत्या कर दी।अब समय आता है अष्टम पुत्र के जन्म का अष्टमी की रात है भाद्रपद मास है और मध्य रात्रि में श्री कृष्ण जी का जन्म हो जाता है।आकाशवाणी होती है कि इस बालक को नन्द बाबा के घर ले जाओ और सारी बेड़ियां टूट जाती हैं दरवाजे खुल जाते हैं वासुदेव जी यमुना नदी को पार कर नन्द बाबा के यहां छोड़ आते हैं और उनके यहां जन्मी कन्या ले आए इधर नन्द बाबा को पता चलता है कि कृष्ण का जन्म हो गया है और चारों तरफ बधाईयां बजने लगती हैं नृत्य,गान,दान चारों तरफ होने लगता है।सजीव झांकी के माध्यम से कृष्ण जन्मोत्सव कथा पांडाल में मनाया गया जिसे देख श्रोता बधाईयों पर झूम उठे।आज कथा श्रवण में प्रमुख रूप से जगदीश त्रिवेदी,अवनीश मिश्रा एडवोकेट,राम दत्त मिश्रा एडवोकेट, संदीप बाजपेई, डॉ पवन पुत्र बादल प्रबन्धक राष्ट्र धर्म,डा बलजीत श्रीवास्तव प्रो भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ललिता प्रसाद जी आगरा, मनीष जी रायबरेली, प्रभाकर सिंह लखनऊ, अजय अवस्थी, गगन गंगेश पाठक मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी, वेंकटेश पांडे, अखिलेश सिंह, नृपेन्द्र मिश्रा, शौर्य दुबे, अनिल वर्मा पूर्व विधायक ,डॉ पंकज वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
