Uttrakhand

सोनम वांगचुक की तत्काल रिहाई की मांग, पीएम  को लिखी चिट्ठी

सोनम वांगचुक की रिहाई को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए ग्लेशियर लेडी

उत्तरकाशी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लद्दाख के शिक्षाविद और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग हिमालय राज्यों से उठने लगी है।

मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के सामाजिक और पर्यावरण संगठन ‘गांगोत्री ग्लेशियर हिमालय एवं हिमदियां बचाओ अभियान दल’ ने की ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक की हालिया गिरफ्तारी पर गहरी चिंता व्यक्त की है। संगठन ने मीडिया को बताया कि लद्दाख के प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक कोनेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण था और वे क्षेत्र के पर्यावरण व आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे थे।

पत्र में उल्लेख किया गया कि सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी हिमालयी राज्यों की लोकतांत्रिक आवाज को दबाने की कोशिश है।संगठन के संयोजक शांति ठाकुर ने प्रधानमंत्री से मांग की।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top