
कोलकाता, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कोलकाता में सैन्य बलों के तीन दिवसीय कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करने के बाद वापस लौट रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विदा करने पहुंचे केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्रीडॉ. सुकांत मजूमदार को कोलकाता एयरपोर्ट के वीवीआईपी गेट से रोक दिया गया। इस घटना पर उन्होंने गंभीर आपत्ति जताई है और इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन तथा विशेषाधिकार का अपमान बताया है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर पूरे मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की मांग की है।
डॉ मजूमदार ने पत्र में लिखा है कि सोमवार को वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे थे। वहां प्रधानमंत्री को विदा करने के लिए जा रहे उनके वाहन को पहले बैरिकेड पर ही रोक दिया गया। यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल पुलिस के एक उपनिरीक्षक और कॉन्स्टेबल ने की।
मंत्री का आरोप है कि उसी समय राज्य सरकार के मंत्री सुजीत बोस का वाहन बिना किसी रोक-टोक के वीवीआईपी गेट नंबर-4 तक जाने दिया गया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इसका कारण पूछा, तो पुलिसकर्मियों ने बताया कि वे बिधाननगर पुलिस आयुक्त ऐश्वर्या सागर के निर्देश पर काम कर रहे थे।
डॉ मजूमदार ने पत्र में लिखा है कि यह घटना साफ तौर पर दिखाती है कि राज्य सरकार जानबूझकर भारत सरकार के मंत्रियों के लिए तय प्रोटोकॉल की अनदेखी कर रही है। उन्होंने इसे गंभीर विशेषाधिकार उल्लंघन और सदन का अपमान करार देते हुए कहा कि लोकसभा अध्यक्ष इस मामले पर संज्ञान लें और इसे विशेषाधिकार समिति को उचित कार्रवाई के लिए भेजें।
————————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
