
कठुआ, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महाराजा हरि सिंह के 130वें जन्मदिवस पर कठुआ शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें नगरी से लेकर लखनपुर तक विशाल रैली भी शामिल थी। इस रैली का आयोजन कठुआ युवा राजपूत सभा ने किया, जिसका नेतृत्व दविंदर सिंह सनी ने किया।
रैली का शुभारंभ नगरी से हुआ और यह लखनपुर किले वाले मंदिर में संपन्न हुई। रैली में ढोल नगाड़ों के साथ युवाओं ने महाराजा हरि सिंह अमर रहे के नारे लगाए। रैली का उद्देश्य महाराजा हरि सिंह के जीवन और उनके योगदान को याद करना था। दविंदर सिंह सनी ने बताया कि महाराजा हरि सिंह के जन्मदिवस पर छुट्टी की मांग को लेकर सभा ने एकजुट होकर प्रयास किया था और छुट्टी मंजूर भी हुई। जिसके लिए सनी ने सरकार का आभार व्यक्त किया। दविंदर सिंह सनी ने कहा कि महाराजा हरि सिंह डोगरा के आखिरी शासक थे जिन्होंने जम्मू और कश्मीर को भारत में विलय करने का निर्णय लिया। उन्होंने अपना जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया और राज्य के विकास के लिए काम किया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
