
काठमांडू, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । महिलाओं के सबसे बड़े पर्व हरितालिका तीज पर मंगलवार को पशुपतिनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु मध्यरात से ही मंदिर के प्रांगण में पहुंचने लगे, जिसके कारण मंदिर के चारों दरवाजे सुबह तीन बजे ही खोल दिए गए।
तीज के अवसर पर न सिर्फ काठमांडू और आसपास के जिलों से, बल्कि देश के कोने-कोने से महिलाएं पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। वैसे तो आज के दिन देश भर के शिवालय में तीज का व्रत करने वाली महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है, पर सबसे अधिक पशुपतिनाथ मंदिर में है। लाखों महिलाओं की उपस्थिति के कारण मंदिर के बाहर चार अलग-अलग क्षेत्र में करीब तीन से चार से पांच किमी की लंबी लाइन लगी हुई है।
पशुपति क्षेत्र विकास कोष के सदस्य सचिव डॉ. मिलन थापा ने बताया कि श्रद्धालु महिलाओं को दर्शन करने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सुबह तीन बजे से ही मंदिर के चारों कपाट खोल दिए गए हैं, जो मंगलवार की मध्यरात्रि तक खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर में आने के लिए चार अलग-अलग दिशाओं से लाइन की व्यवस्था की गई है। सदस्य सचिव ने कहा कि एक दर्शनार्थी को मंदिर के गर्भगृह के करीब पहुंचने में 45 मिनट से अधिक का समय नहीं लगे, इसका ध्यान रखा जा रहा है। तीज के अवसर पर महिलाओं की संख्या अधिक होने के कारण मंदिर परिसर में करीब 700 महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
