पुंछ, 24 जुलाई, हि.स। मंडी सेक्टर में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के बीच गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बेदार गाँव में एक घर तबाह हो गया। तबाह हुआ यह घर मोहम्मद शरीफ का था।
एक स्थानीय निवासी इम्तियाज़ अहमद ने बताया ंिक प्रशासन से आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया ह। प्रशासन ने भूस्खलन को लेकर एक एडवाइजरी जारी की थी जिसमें लोगों से घर पर रहने की अपील की गई थी। इसी बीच मोहम्मद शरीफ का एक घर क्षतिग्रस्त हो गया। उसनंे बताया हम पहले ही आधे परिवार को यहाँ से स्थानांतरित कर चुके थे। इसमें उन्हें भारी नुकसान हुआ है। हम राजस्व विभाग और पंचायत विभाग के दौरे के लिए तहसीलदार और बीडीओ का धन्यवाद करते हैं। हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि वे परिवार की आर्थिक मदद करें ताकि वे कहीं और अपना घर बना सकें।
“पीछे उनका दूसरा घर भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त है और कभी भी गिर सकता है।
बुधवार को पुंछ नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसके बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को स्थिति पर नज़र रखने और हताहतों को रोकने के लिए कर्मियों को तैनात करना पड़ा।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
