Uttar Pradesh

रायबरेली में तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो युवकों की मौत

प्रतीकात्मक चित्र

रायबरेली, 11अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सोमवार को तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची शिवगढ़ थाना पुलिस ने शवाें काे कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

थाना प्रभारी विंध्य विनय ने बताया कि ग्राम चितवनिया निवासी उदयराज वर्मा का बेटा शिवा (18) अपने चचेरे भाई सुमित वर्मा के साथ आज घर से मोहनलालगंज प्लाई फैक्टरी में काम करने के लिए बाइक से निकला था। रास्ते में बेड़ारू गांव के महुआ ताली चौराहा के पास शिवा का रिश्तेदार गूढ़ा गांव निवासी विजय वर्मा उर्फ नन्हई (27) भी बाइक पर सवार हो गया। कुछ दूरी पर अचानक भवानीगढ़ चौराहा की तरफ से आ रहे ट्रक ने तीनों को टक्कर मार दी। इसमें शिवा व विजय की मौत हो गई और सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फ़रार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। परिजनाें से तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है।————–

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top