
गरियाबंद, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजिम के महानदी पुल पर एक तेज रफ्तार कार ने शनिवार की देर रात स्कूटी सवार युवती को बुरी तरह से टक्कर मार दिया। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल राजिम के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉ. वीरेन्द्र हिरौंदिया और उनकी टीम ने प्राथमिक उपचार कर रायपुर के लिए रिफर किया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश का वातावरण देखा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दम्मानी कालोनी की रहने वाली 20 वर्ष की अंजली सिंह अपनी मां और छोटी बच्ची के साथ नवापारा से राजिम किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी कि, इसी बीच पुल में विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कार क्रं सीजी 13 एएक्स 1146 ने अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस स्कूटी को चपेट में लेने के बाद कार चालक दूसरी माेटरसाइकिल को भी ठोकर मार दिया। इस घटना के बाद नवापारा थाने से पुलिस पहुंची। दुर्घटना करने वाली कार को थाना ले जाया गया। इधर घायल युवती अंजली सिंह का इलाज नवापारा-कुर्रा के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपथार के बाद डाॅक्टराें ने रायपुर के लिए रिफर कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
