Haryana

हिसार : खेत में काम करते किसान को आया हार्ट अटैक, मौत

मां-बाप का इकलौता सहारा

था प्रदीप, दो मासूमों के सिर से उठा साया

हिसार, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के हांसी क्षेत्र के गांव शेखपुरा में एक दर्दनाक

हादसे में 32 वर्षीय किसान प्रदीप की खेत में मौत हो गई। वह धान की बिजाई के लिए खेत

में पानी लगा रहा था कि अचानक वह गिर गया। परिजन उसे तुरंत हांसी के सामान्य अस्पताल

लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि प्रदीप

को खेत में काम करते समय अचानक हार्ट अटैक आया।

जानकारी के अनुसार मृतक प्रदीप अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था।

वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। दो मासूम बच्चों का पिता प्रदीप अब इस दुनिया

को अलविदा कह गया, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में माहौल गमगीन

है। मृतक प्रदीप के चाचा उमेद सिंह ने साेमवार काे बताया कि प्रदीप खेत में पानी लगा रहा था। जैसे ही वह

नाका खोल रहा था उसी वक्त उसे हार्ट अटैक आ गया और वह वहीं गिर गया। प्रदीप के दो बच्चे

हैं, जिनमें एक बेटी उम्र 6 साल और बेटे की उम्र लगभग 9 साल है। प्रदीप के पिता बीमार

रहते हैं।

खेत के पड़ोसी और परिजन उसे हांसी सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर

ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव सामान्य अस्पताल में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही आगामी कार्रवाई

की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top