जम्मू,, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर पुलिस के सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आज एसएसपी कुपवाड़ा और एसएसपी हंदवाड़ा ने जिले के विभिन्न हिस्सों से आए छात्रों के एक समूह को भारत दर्शन यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविधता से परिचित कराना, उनके दृष्टिकोण का विस्तार करना और उन्हें समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करना है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें इस अनुभव से अधिकतम ज्ञान अर्जित करने और वापस आकर इसे अपने साथियों के साथ साझा करने की सलाह दी।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे युवाओं की सहभागिता बढ़ाने और पुलिस-जनता संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम बताया।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
