
अयोध्या, 13 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जनपद की शक्तिसाधकों की टोली ने शनिवार को निरन्तर ग्यारह घंटे श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की यज्ञशाला में हनुमान चालीसा पाठ किया। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर ट्रस्ट की ओर से ऐसे आयोजनों के सहयोगी शैलेन्द्र शुक्ल के अनुसार 25 महिलाओं की इस टोली ने प्रातः सात बजे से सायंकाल छह बजे तक निरन्तर पाठ किया। सभी ने प्रभु श्रीराम लला का दर्शन पूजन और आरती कर पुण्य अर्जित किया।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
