शिमला, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व के अवसर पर शिमला में भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और संगत शामिल होगी। प्रदेश भर से हज़ारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, जिससे यह आयोजन पूरे राज्य में एकता और श्रद्धा का संदेश देगा।
गुरुद्वारा सिंह सभा शिमला के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि 1 और 2 नवंबर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर विशाल नगर कीर्तन और लंगर का आयोजन किया जाएगा। नगर कीर्तन में भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे और पूरे शहर में धार्मिक माहौल रहेगा। गुरु तेग बहादुर जी के उपदेशों और बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह आयोजन पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ किया जा रहा है।
कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुद्वारा सिंह सभा को सूद सभा और सनातन धर्म सभा शिमला का भी सहयोग मिल रहा है। आयोजकों का कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य गुरु तेग बहादुर जी के जीवन संदेश को नई पीढ़ी तक पहुंचाना और उनके अद्भुत बलिदान को याद करना है।
गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म, मातृभूमि और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया था, जिसके कारण उन्हें “हिंद की चादर” की उपाधि से सम्मानित किया गया। उनके शहीदी दिवस का यह 350वां पर्व पूरे श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया जाएगा, ताकि समाज में आपसी भाईचारे, सत्य और मानवता का संदेश फैलाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा