Chhattisgarh

रामदेव बाबा जन्मोत्सव की धूम, तीन सितंबर काे निकलेगी भव्य शोभायात्रा

श्री रामदेव बाबा जन्मोत्सव पर आयोजित यज्ञ में शामिल हुए श्रध्दालु।
श्री रामदेव बाबा जन्मोत्सव पर मंदिर में आयोजित सामूहिक आरती में शामिल समाज की महिलाएं।

धमतरी, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । इतवारी बाजार गौरव रोड स्थित रामदेव बाबा मंदिर परिसर में इन दिनों जन्मोत्सव की धूम है। समिति की ओर से प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। दो सितंबर को भादो मास की दशमी तिथि पर रामदेव बाबा का जन्मोत्सव विशेष रूप से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विधिवत यज्ञ हुआ, जिसमें विभिन्न समाजों के लोगों ने मिलकर आहुति अर्पित की और विश्व कल्याण की कामना की।

जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर परिषद में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। बीती देर शाम तक मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन चला, जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों ने प्रस्तुतियां दीं। भक्ति संगीत की स्वर लहरियों में देर रात तक श्रद्धालु डटे रहे और आध्यात्मिक माहौल में आनंदित हुए।

मालूम हो कि कार्यक्रम की शुरुआत 25 अगस्त को प्रभातफेरी, अखंड ज्योत प्रज्वलन और भजन संध्या से हुई। इसके बाद से प्रतिदिन हवन-पूजन, आरती, 56 भोग अर्पण, भंडारा, प्रसादी वितरण और भजन संध्याओं का आयोजन लगातार हो रहा है। प्रतिदिन श्रद्धालुओं का उत्साह और आस्था देखने योग्य है। महाराज राजेंद्र पांडे की अगुवाई में सम्पन्न इस यज्ञ में सकल सोनी समाज, जैन समाज, राजस्थानी ब्राह्मण, अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने सहभागिता की। समारोह में प्रकाश शर्मा, नरेश बरडिया, हुकुम गोलछा, दीनू सोनी, जनार्दन सोनी, हरिश सोनी, महेंद्र खंडेलवाल, राजकुमार जैन, कुशाल चंद पिंचा, वीरेंद्र गोलछा, दीपक चोपड़ा, नंदू जसवानी, आशीष शर्मा, रवि शर्मा, नरेंद्र खंडेलवाल, तरुण सोनी, ऊषा लोढ़ा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

तीन सितंबर को कार्यक्रम का विशेष आकर्षण भव्य शोभायात्रा होगी। दोपहर बाद शाम चार बजे मंदिर परिसर से यह शोभायात्रा निकलेगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी। शाम छह बजे मकई चौक पर महाआरती होगी तथा साढ़े सात बजे मंदिर परिसर में आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top