
जम्मू, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । अस्मिता पेंचक सिलाट लीग 2025 का उद्घाटन शनिवार को श्रीनगर के इंडोर स्टेडियम, पोलो ग्राउंड में शानदार अंदाज़ में किया गया। 19 से 21 जुलाई तक चलने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन में 500 से अधिक महिला खिलाड़ी जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से हिस्सा लेने पहुँची हैं। यह प्रतियोगिता खेलो इंडिया पहल के तहत आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना और महिलाओं को खेलों के माध्यम से सशक्त बनाना है। कार्यक्रम की शुरुआत खिलाड़ियों द्वारा पेंचक सिलाट की शानदार तकनीकों के प्रदर्शन से हुई, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस प्रतियोगिता का आयोजन पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जेएन्डके द्वारा, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और जेके स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि जेके स्पोर्ट्स काउंसिल की सचिव नुज़हत गुल ने उद्घाटन समारोह में कहा कि महिलाओं की खेलों में भागीदारी बढ़ाना समय की मांग है और जम्मू-कश्मीर पेंचक सिलाट में जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, वह प्रेरणादायक है। उन्होंने घोषणा की कि 25 से 30 सितंबर तक श्रीनगर में एशियन जूनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 15 से अधिक देश भाग लेंगे। उन्होंने इसे क्षेत्र में स्पोर्ट्स टूरिज्म के विकास का महत्वपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने खिलाड़ियों के माता-पिता, विशेष रूप से माताओं को धन्यवाद दिया, जिन्होंने अपनी बेटियों को इस मंच तक पहुँचने के लिए समर्थन और प्रेरणा दी। खेलो इंडिया की निदेशक ममता श्री ओझा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि कश्मीर का उत्साह और जन समर्थन इस लीग को विशेष बनाता है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
