Uttar Pradesh

औरैया में सरदार पटेल जयंती पर होगा भव्य आयोजन, डीएम ने दिए निर्देश

फोटो - बैठक करते डीएम

औरैया, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को भव्य और हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए अधिकारियों को तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को आकर्षक और जनसहभागिता से परिपूर्ण बनाया जाए।

डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए निर्देशित किया कि कार्यक्रम में आमजन की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके तहत जिलेभर में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधि, विद्यालयों व कॉलेजों के विद्यार्थी तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं भी शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन एक वृहद जनआंदोलन का रूप ले सके, इसके लिए सभी विभाग मिलकर समन्वय के साथ कार्य करें।

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि विद्यालयों और कॉलेजों में युवाओं के बीच “आत्मनिर्भर भारत” थीम पर वाद-विवाद, निबंध, भाषण और लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएं, ताकि नई पीढ़ी सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और राष्ट्रीय एकता के महत्व को समझ सके।

उन्हाेंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक सप्ताह तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए, जिसके तहत ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जाए।

डीएम डॉ. त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करें, ताकि सरदार पटेल जयंती का यह आयोजन जिले में गरिमामय, प्रेरणादायक और यादगार बन सके।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top