
–उल्लास एवं भक्तिमय वातावरण में गरबा का आयोजन
लखनऊ, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजभवन लखनऊ में चल रहे नवरात्रि एवं गरबा महोत्सव के आज अष्टमी तिथि के पावन अवसर पर माँ दुर्गा की भक्तिपूर्ण आराधना एवं दिव्य आरती का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुई।
इस दिव्य अनुष्ठान में राज्यपाल के ओएसडी डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, कुलपति डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम आजाद प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ जे0पी0 पाण्डेय, कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय डॉ0 मनुका खन्ना सहित राजभवन के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अध्यासितजन तथा अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
माँ दुर्गा की स्तुति एवं आराधना के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुजनों एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा गरबा नृत्य में सहभागिता की गयी। राजभवन में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी अत्यंत श्रद्धा, उल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया।
22 सितम्बर से आरम्भ हुए इस नवरात्रि एवं गरबा महोत्सव का आयोजन राजभवन प्रांगण में प्रतिदिन दिव्य वातावरण में सम्पन्न हो रहा है, जो बुधवार तक जारी रहेगा। इसके उपरांत 02 अक्टूबर को माँ दुर्गा की प्रतिमा के विधिपूर्वक विसर्जन के साथ इस सांस्कृतिक-धार्मिक आयोजन का समापन होगा।
कार्यक्रम का संचालन विशेष कार्याधिकारी (शिक्षा) डॉ0 पंकज एल0 जानी द्वारा किया गया।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
