
प्रयागराज, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । ज्वाला देवी इण्टर कॉलेज गंगापुरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर छठी उत्सव का आयोजन अत्यंत उल्लास और भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में भैया-बहनों ने अपनी कला, संस्कृति और भक्ति का मनमोहक प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मातृ भारती की नेहा त्रिपाठी, रचना मिश्रा, बीनू सक्सेना और जगदीश त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्रा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और सभी का स्वागत किया।
इस विशेष उत्सव का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रतियोगिताएं रहीं। जिसका संयोजन आचार्या बहनों रोली मालवीय, श्रद्धा श्रीवास्तव और अनीता त्रिपाठी के नेतृत्व में हुआ। नृत्य प्रतियोगिता में भैया-बहनों ने कृष्ण भक्ति पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। उनके भावपूर्ण नृत्यों ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी प्रकार राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में भैया-बहनों ने अद्भुत वेशभूषा धारण कर राधा और कृष्ण का रूप लिया। उनके मनमोहक स्वरूपों ने सभी का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ युगल स्वरूप का भी चयन किया गया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी दीपक मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम का समापन भगवान श्रीकृष्ण की भव्य आरती के साथ हुआ। आरती के बाद सभी राधा-कृष्ण स्वरूपों पर पुष्प वर्षा की गई, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और आनंद से सराबोर हो गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्या बहन सरोज सिंह और रीता विश्वकर्मा ने किया। सभी भैया-बहन और आचार्यगण इस दिव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम का हिस्सा बनकर भाव विभोर हो गए।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
