Jharkhand

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकाला गया भव्य नगर कीर्तन

झांकी की तस्वीर

रांची, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिख समुदाय ने गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व सोमवार को मनाया। रातू रोड स्थित मेट्रो गली दीवान गुरुद्वारा मैदान से भव्य नगर कीर्तन शुरू किया गया। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा द्वारा आयोजित था। इस कार्यक्रम में करीब 20-25 झांकियों को शामिल किया गया। चौक चौराहों पर झांकियों का भव्य रूप से स्वागत किया गया।

नगर कीर्तन मेट्रो गली गुरुद्वारा से प्रारंभ हुआ, जो रातु रोड, अपर बाजार, फिरायालाल, मेन रोड होते हुए पीटी कंपाउंड गुरुद्वारा में जाकर सम्पन्न हुआ। मुख्य मार्गों में समाजसेवी, व्यापारी संगठनों और आम श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया।

इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह शुद्ध जल, शरबत, बिस्कुट और चॉकलेट का वितरण किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सोनू सेठी, परमजीत सिंह टिंकू, गगनदीप सेठी, हरमित सिंह, तेवाना जी और सुरजीत सिंह समेत सैकड़ो लोगों के नेतृत्व में नगर कीर्तन को सफल बनाया गया।

झांकी के माध्यम से दिखाया बाढ़ से प्रभावित लोगों को करीब 25 से 30 झांकियां नगर कीर्तन की शोभा में शामिल हुई, जिनमें गुरु नानक देव जी के जीवन प्रसंगों को आकर्षक रूप में दर्शाया गया।

वहीं, पंजाब से आई बैंड पार्टी की धुनों ने श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित किया। तो वही गुरूगोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को अपनी झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए पुष्पमाला अर्पित की।

वहीं, उदय शंकर ओझा मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप सिंह कैप्टन, दीपक ओझा और ललित नारायण ओझा ने भी स्वागत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

वहीं, अलबर्ट एक्का चौक में भी विभिन्न स्थानों पर झांकियों का स्वागत किया गया। गुरुनानक सत्संग गुरुद्वारा, गुरुनानक स्कूल और गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक और धार्मिक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे