
उदयपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान के उदयपुर जिले के आदिवासी बहुल कोटड़ा क्षेत्र के पाथरवाड़ी गांव में निर्माणाधीन सरकारी स्कूल का छज्जा गिरने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्ची घायल हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार, पीएमश्री योजना के तहत सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा था। शुक्रवार सुबह दो बच्चियां मोली (12) पुत्री श्यामा और पायल (11) पुत्री राकेश निर्माणाधीन भवन के पास खेल रही थीं। इसी दौरान हॉल का छज्जा अचानक गिर गया। मलबे में दबने से मोली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पायल गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डीएसपी राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक बच्ची मोली गऊ पीपल गांव की रहने वाली थी और कुछ दिन पहले ही मामा के घर पाथरवाड़ी आई थी। हादसे के समय स्कूल का संचालन पास के एक अन्य भवन में चल रहा था, जहां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम हो रहा था।
शिक्षा विभाग के एडीपीसी ननिहाल सिंह ने बताया कि निर्माणाधीन भवन के पास बच्चियां बकरियां चरा रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जांच में जुटे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले 25 जुलाई को झालावाड़ जिले के पिपलोदी सरकारी स्कूल की इमारत का हिस्सा गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई थी।
—————
(Udaipur Kiran)
