
पलवल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के हथीन क्षेत्र में एक युवती ने कथित रूप से मामा और नानी की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, जैनपुर गांव निवासी रामवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सारंगी वादक हैं। उनकी 25 वर्षीय बेटी गीता की शादी राजस्थान के शीशवाले गांव के निवासी मोनू से हुई थी। शादी के बाद गीता ने एक पुत्र को जन्म दिया, जिसकी उम्र लगभग तीन वर्ष है। बताया गया कि ससुराल पक्ष से मनमुटाव के कारण गीता कुछ समय से अपने पिता के पास जैनपुर गांव में रह रही थी।
रामवीर का आरोप है कि गीता के मामा उदल और नानी मुनेश उनके घर आए और गीता को अपशब्द कहे। विरोध करने पर उदल ने डंडे से रामवीर पर हमला कर दिया, जिससे वह गिर पड़े। गीता अपने पिता को बचाने के लिए दौड़ी, तभी झगड़े की आवाज सुनकर गांव के सरपंच तुलाराम मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया।
रामवीर के अनुसार, गीता को उसके मामा और नानी अक्सर प्रताड़ित करते थे। इसी प्रताड़ना से परेशान होकर गीता ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवार ने उसे तुरंत हथीन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उपचार के दौरान गीता की मौत हो गई।
थाना प्रभारी हरी किशन ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर मामा उदल, नानी मुनेश व अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग