
हरिद्वार, 30 जून (Udaipur Kiran) । रूड़की शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौके पर मौत हो गई। हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में हुआ, जहां तेज़ रफ्तार से आ रही कार ने सड़क पार कर रही युवती को टक्कर मार दी और कुचल दिया।
हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि युवती ऑफिस जाते समय सड़क पार कर रही थी, तभी एक तेज़ कार ने उसे टक्कर मार दी।
युवती का नाम कीर्ति निवासी खंजरपुर बताया गया है। युवती एक अस्पताल में कार्य करती थी। हादसा इतना भयावह था कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मौके से कार को कब्जे में ले लिया है, जबकि ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
