
सहरसा, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के चिड़ैया थाना अंतर्गत एक गांव से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी गांव के ही एक बीस वर्षीय युवक अजीत कुमार उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ घिनौनी हरकत की। घटना के बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजन ने उसे आनन फानन में सहरसा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण भी कराया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस अमानवीय कृत्य के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इस संबंध में चिड़ैया थानाध्यक्ष कुंदन सहनी ने बताया कि मामले को लेकर परिजन द्वारा महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार
