
धमतरी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नगर निगम धमतरी लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। बुधवार 15 सितंबर को निगम की स्वच्छता टीम ने गोपाला हास्पिटल के पास फैले कचरे की शिकायत पर मौके पर जांच की। यहां पर कचरा फैलाने पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की गई।
नगर निगम टीम ने निरीक्षण में पाया गया कि पास की दो दुकानों से सड़क किनारे कचरा फेंका जा रहा था, जिसके कारण क्षेत्र में गंदगी और दुर्गंध फैल रही थी। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाइश देने के साथ ही उन पर 25 सौ रुपये का जुर्माना लगाया। टीम ने स्पष्ट किया कि शहर में स्वच्छता नियमों का पालन सभी के लिए अनिवार्य है। सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने वालों पर इसी तरह कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
निगम प्रशासन ने आम नागरिकों व व्यापारियों से अपील की है कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डब्बों में डालकर केवल निगम की गाड़ी को ही दें। सड़क, हास्पिटल या सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैलाना अस्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक है। नगर निगम का कहना है कि स्वच्छता अभियान की सफलता नागरिकों के सहयोग से ही संभव है और नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना वसूला जाएगा। स्वच्छता समन्वयक शशांक मिश्रा ने कहा कि नगर निगम द्वारा सफाई को लेकर कार्रवाई जारी है। शिकायत मिलने पर नगर निगम की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। प्रतिबंधित पालीथिन का उपयोग न करें। इससे निकासी नालियां जाम हो जाती हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
