Uttrakhand

सिडकुल में चला सत्यापन अभियान, 26 मकान मालिकों पर 2 लाख 60 हजार का जुर्माना

सत्यापन करती पुलिस

हरिद्वार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश के क्रम में रविवार को कोतवाली सिडकुल क्षेत्र में भी व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया।

अभियान बीकानेर मिष्ठान भंडार वाली गली, नवोदय नगर एवं शिवम विहार, रोशनाबाद में संचालित किया गया, जिसमें कोतवाली सिडकुल के समस्त उपनिरीक्षकगण व पर्याप्त पुलिस बल सम्मिलित रहे। प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी ने बताया कि इस दौरान कुल 105 मकानों में निवासियों का सत्यापन किया गया। जांच में 26 मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न कराए जाने की पुष्टि होने पर उनके विरुद्ध कुल 2 लाख 60 हजार के चालान किए गए।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top