CRIME

रघुनाथपुर मे दो पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट व चाकूबाजी,एक महिला की मौत

घटना के बाद जुटी लोगो की भीड़

पूर्वी चंपारण,10 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर से सटे रघुनाथपुर भलुआ वार्ड नं 27 में बुधवार को दो पड़ोसियों मे मारपीट और चाकूबाज़ी हुई घटना में माँ और बेटी चाकू लगने से जख्मी हो गयी।

दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान माँ की मौत हो गई। जबकि उसकी गर्भवती पुत्री का इलाज चल रहा है।

मृतक महिला मुकेश महतो की पत्नी श्रीमती देवी है। जख्मी पुत्री गुंजा कुमारी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है। जिसमें मुख्य आरोपी भी शामिल है।

घटना के बाबत बताया जाता है कि मंगलवार की शाम मुकेश महतो और टुन्ना महतो के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। ग्रामीणों ने समझा बुझाकर झगड़े को शांत कराया। सुबह में फिर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।

टुन्ना महतो अपने परिवार के साथ मुकेश के घर पहुंचा। मुकेश के दरवाजे पर बैठी उसकी पत्नी श्री मति देवी और बेटी गुंजा के साथ मारपीट और चाकूबाजी शुरू हुआ। जहाँ दोनों महिलाएं जख्मी हो गई।

चाकू लगने की बात सुनते ही आस पड़ोस के लोगो ने दोनों महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया। रघुनाथपुर थानाध्यक्ष अलका सिंह ने बताया कि घटना में शामिल में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में टुन्ना महतो, पुरन महतो व एक महिला शामिल है। मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन देने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top