Assam

कोकराझार के बालाजान तीनाली में भीषण सड़क दुर्घटना।

कोकराझार (असम), 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोकराझार के बालाजान तीनाली में बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया गया है कि एक चारपहिया वाहन और स्कूटी के बीच हुई टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दो की पहचान खेंख्राई बाजार के देगांव बोडो और लक्ष्मीचरण बसुमतारी के रूप में हुई है। दोनों युवक बीपीएफ युवा संगठन के सदस्य बताए जा रहे हैं। एक अन्य घायल व्यक्ति की पहचान अंतिम सूचना मिलने तक नहीं हो पाई है।

स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद चार पहिया वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। उल्लेखनीय है कि यह दुर्घटना कोकराझार से कारीगांव मार्ग पर स्थित स्पीड ब्रेकर को बीती रात हटाए जाने के बाद पहली दुर्घटना है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top