CRIME

जरगो बांध में मछली पकड़ने गए युवक की डूबाकर हत्या, उग्र भीड़ ने ठेकेदार के डेरा में मचाया तांडव

उग्र भीड़ ने ठेकेदार के डेरा में मचाया तांडव

मीरजापुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जरगो जलाशय में गुरुवार दोपहर मछली ठेकेदार के कर्मचारियों ने कटिया लगाकर मछली पकड़ रहे दो ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। इस दौरान मारपीट के बाद एक युवक को पानी में डूबाकर मार डाला गया, जबकि उसका साथी किसी तरह जान बचाकर भाग निकला।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और ठेकेदार के डेरा पर जमकर तोड़फोड़ की। आक्रोशित भीड़ ने चार पहिया वाहन, बाइक पलटकर तोड़ डाले, छप्पर में आग लगा दी तथा कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

सूचना पर कई थानों की पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंची। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए और किसी तरह स्थिति नियंत्रित की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं भीड़ बांध से लौटने के बाद इमिलिया चट्टी पुलिस चौकी के सामने जाम लगाकर धरना देने बैठ गई, जो समाचार लिखे जाने तक जारी था।

घटना के बारे में बताया गया कि इमलिया खुर्द निवासी 31 वर्षीय प्रदीप कुमार पटेल पुत्र राम अक्षत गुरुवार दोपहर अपने साथी देवी के साथ जरगो जलाशय फाटक के पास मछली पकड़ने गया था। इसी दौरान नाव और बाइक से पहुंचे ठेकेदार के चार कर्मचारियों ने दोनों को हाकी-डंडों से पीटा और पानी में डूबो दिया। किसी तरह देवी जान बचाकर भाग निकला जबकि प्रदीप की मौत हो गई। मौके पर तनाव की स्थिति बनी रही।

पुलिस ने ठेकेदार के चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। चर्चा है कि उपद्रव के दौरान बीच बचाव कर रहे कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ठेकेदार के कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। तहरीर लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है और बांध क्षेत्र में पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top