
गुरुग्राम, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । सदर बाजार की एक दुकान में शनिवार की सुबह धमाके के बाद भीषण आग लग गई। दुकान अभी खुली थी और कर्मचारी सफाई करने के लिए पहली मंजिल की तरफ बढ़ रहे थे। अचानक ब्लास्ट की आवाज आई और दुकान में धुआं भर गया जिसकी सूचना कर्मचारियों ने दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में दो मंजिल पर रखा सामान जलकर राख हो गया।
दरअसल, सदर बाजार में मुस्कान फैशन के नाम से दुकान है। आज सुबह दुकान के कर्मचारी साफ सफाई करने के लिए पहली मंजिल की तरफ जा रहे थे तो अचानक उन्हें दूसरी मंजिल से ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी। इस पर जब वह दूसरी मंजिल पर जाने लगे तो एक और ब्लास्ट हुआ और पूरे में धुआं-धुआं हो गया और आग की लपटें दिखाई देने लगी। इस पर कर्मचारी नीचे की तरफ भागे और सभी को दुकान में रखा सामान बाहर निकालने के लिए कहा और आग की सूचना दी।
दमकल अधिकारियों की मानें तो 11 बजे सूचना मिली थी। जिसके बाद भीम नगर स्टेशन से दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कपड़ों में आग लगने के कारण काफी अधिक धुआं हो गया था। छत के रास्ते से दुकान में प्रवेश किया गया। काफी प्रयास के बाद दरवाजा तोडक़र दुकान में गए और आग पर काबू पाया।
दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग किस कारण से लगी अभी स्पष्ट नहीं है। दुकानदार द्वारा धमाके की आवाज सुनाई देने की बात कही गई है इसलिए जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण धमाका हुआ और उससे निकली चिंगारियों के कारण ही आग लगी है। मामले की जांच के बाद ही आग के असल कारणों का पता लग सकेगा।
(Udaipur Kiran)
