-छह घंटे तक 10 गाडिय़ों ने भीषण आग पर काबू पाया
गुरुग्राम, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को एक वेयर हाउस में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आग बुझाने में दमकल विभाग के कर्मचारियों को घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल विभाग की 10 गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार चैनपुरा बोहड़ाकलां गांव में मैसर्स चेतना एंटरप्राइजेज के गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। इस आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग पटौदी, आईएमटी मानेसर व सेक्टर-29, भीम नगर, फर्रुखनगर व सोहना से गाडिय़ां भेजी गई। विभाग की टीमों ने आग बुझानी शुरू की। जैसे-जैसे आग पर पानी पड़ रहा था वैसे वैसे आग और ज्यादा भडक़ रही थी। मानेसर दमकल विभाग के अधिकारी ललित कुमार के मुताबिक सूचना के तुरंत बाद ही टीमें मौके पर ही पहुंच गई थी। आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत से कर्मचारी जुट गए। करीब छह घंटे तक दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में जुटी रहीं, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि वेयर हाउस से धुआं देर तक उठा रहा।
(Udaipur Kiran)
