
—मारपीट से कचहरी में अफरा—तफरी,मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त
वाराणसी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी कचहरी में मंगलवार को रिमांड पर्चा लेने आए बड़ागांव के दरोगा और उसके साथ आए सिपाही को अधिवक्ताओं के एक समूह ने दौड़ा—दौड़ा कर मारा और उसकी वर्दी भी फाड़ दी। यह देख कचहरी में अफरा—तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर फोर्स के साथ जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) शिवहरि मीणा भी पहुंच गए। मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी दरोगा और सिपाही को बीचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कचहरी में तनाव को देखते हुए फोर्स की तैनाती की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बड़ागांव थाने में तैनात दरोगा मिथिलेश प्रजापति और एक सिपाही कचहरी में गो अधिनियम का रिमांड पर्चा लेने आए थे। बड़ागांव के दरोगा को देखकर वहां मौजूद कुछ अधिवक्ताओं ने समूह में दरोगा को पीटना शुरू कर दिया। बचाने आए सिपाही को भी मारा पीटा गया। इसकी जानकारी पाते ही अफसर मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे तो अधिवक्ता वहां से भाग निकले। घटना के बाद विवाद को देख अफसरों ने पूरे परिसर में गश्त बढ़ा दी। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को बड़ागांव थाने में जमीन के प्रकरण में विवाद हुआ था। पुआरी खुर्द गांव के दो पट्टीदारों के बीच जमीन विवाद था। 13 सितंबर 2025 को समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे। आरोप है कि इसी मामले में थाने के एक दरोगा ने एक पक्ष के वकील पर हाथ छोड़ दिया था। इसी मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने कचहरी आए दरोगा को पीट दिया। हालांकि अधिवक्ता के साथ मारपीट मामले में दरोगा मिथिलेश शामिल भी नहीं रहा। सिर्फ थाने का दरोगा होने पर अधिवक्ताओं ने उसे दौड़ा—दौड़ा कर पीटा।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि कचहरी में साक्ष्य लेने आए उप निरीक्षक के साथ कुछ अराजक तत्वों ने मारपीट की। वीडियो फुटेज से इन अराजक तत्वों को चिन्हित कर कठोर विधिक कार्रवाही की जाएगी। बनारस और सेन्ट्रल बार के पदाधिकारियों ने भी घटना की निंदा की है। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरि मीणा ने पत्रकाराें को बताया कि इस मामले में बार एसोसियेशन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। बार के पदाधिकारियों ने घटना की निंदा कर हमें आश्वस्त किया है कि आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाही की जाए। फुटेज के आधार पर चिन्हित आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
