Bihar

अलीनगर थाना के चौकीदार श्रीपती पासवान को दी गई भावभीनी विदाई

अलीनगर (दरभंगा): विदाई समारोह दृश्य।

दरभंगा, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अलीनगर थाना के चौकीदार के पद पर वर्षों तक सेवा देने के बाद, नरमा नावानगर पंचायत के श्यामपुर गाँव निवासी श्रीपती पासवान को सेवानिवृत्ति पर आज भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर थानाध्यक्ष विनय मिश्र ने उन्हें पाग, माला और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चौकीदार थाने के सुचारु संचालन में रीढ़ की तरह होते हैं। इनके सुझाव और अनुभव कई मामलों में उपयोगी सिद्ध होते हैं और समाज में इनके खड़े होने मात्र से कई समस्याएँ स्वतः हल हो जाती हैं।

मौके पर सीओ कुमार शिवम ने कहा कि नौकरी में रिटायर होना तो सभी के लिए एक निश्चित दिन है, लेकिन सेवा के दौरान मिलजुलकर और निष्पक्ष होकर काम करना बड़ी जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में एसआई विकास मंडल, एएसआई विकास कुमार, एएसआई हरे राम, दफादार मो. नेमतुल्लाह, शिवलाल पासवान, जमीलुर रहमान आजाद, प्रमोद कुमार पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra

Most Popular

To Top