CRIME

शराबी पति ने दीवार पर सिर पटक कर मार दिया पत्नी को, गिरफ्तार

शराबी पति ने दीवार पर सिर पटक कर मार दिया पत्नी को, गिरफ्तार

मृतका पहले पति से तीन और दूसरे पति से एक बच्चे सहित कुल चार बच्चों की थी मां

अजमेर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । अजमेर के क्लाक टावर पुलिस थाना क्षेत्र की रहने वाली सीमा नाम की महिला को उसके पति लक्ष्मण ने शराब के नशे में दीवार पर सिर पटक कर जान से मार दिया। आरोपित पति लक्ष्मण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पूछताछ जारी है।

अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस थाना क्लाक टावर की टीम ने मौके पर पहुंच कर पाया था कि महिला का पति शराब पीकर आए दिन झगड़ा करता है। मंगलवार को भी उसने शराब के नशे में झगड़ा किया था। इस दौरान पत्नी सीमा का सिर दीवार से पटक पटक कर उसको लहूलुहान कर दिया और उसके बाद वह फरार हो गया। महिला की मौत हो चुकी थी। महिला का शव उसके कमरे में पड़ा था। सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल के चीरघर में रखवा दिया। एफएसएल टीम से तमाम जांच कराई गई। मौके किसी तरह का घारदार ह​हथियार वगैरह बरामद नहीं हुआ। परिवारजनों ने बताया कि आरोपित लक्ष्मण की यह दूसरी पत्नी थी। वहीं मृतका सीमा का यह दूसरा पति था। पहले पति से उसके तीन बच्चे थे। पति का निधन होने पर उसने लक्ष्मण से शादी कर ली। वह पिछले छह साल से लक्ष्मण के साथ रहती थी। लक्ष्मण से उसके एक दो साल की लड़की भी थी। लक्ष्मण ऑटो रिक्शा वगैरह चलाकर घर का खर्च उठाता था किन्तु शराब पीने की लत थी। इसे लेकर उसका पत्नी से छोटा मोटा झगड़ा रोज ही हुआ था। मंगलवार को भी घर पर शराब पीने के बाद उसने उसकी पत्नी से झगड़ा किया जिसमें उसकी मौत हो गई। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे अनुसंधान शुरू कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top