Bihar

नवादा में बस हाईवे में सीधी टक्कर एक की मौत 14 घायल

बस के निकट लाश

नवादा, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) ।राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 20 पर अकबरपुर थाने के बरेव मोड़ के समीप सोमवार को रांची की ओर से आ रही बस में विपरीत दिशा से जा रहे हैं हाईवा ने सीधी टक्कर मार दी ।जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल नवादा पहुंचाया गया है ।जिसमें 7 को गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना भेजा गया है। ब्रेव निवासी सुनील सिंह ने आंखों देखी यह जानकारी दी है ।अस्पताल कर्मियों ने बताया कि बस रांची से पटना की ओर लौट रही थी कि रास्ते में घटना घटी। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है ।

घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक अफरा तफरी का माहौल कायम है ।ग्रामीण बस के नीचे दबे हुए मृतक के शव को निकालने का प्रयास कर रहे हैं ।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top