
सोलन, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के बड़े भाई राम कुमार बिंदल के शुक्रवार को कथित तौर पर दुष्कर्म मामले में हुई गिरफ्तारी पर सोलन की सामाजिक संस्थाएं बचाव में उतरी हैं । शनिवार को सोलन की अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त मनमोहन शर्मा से उनके निवास पर मिला। भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष सहित सोलन व्यापार मंडल तथा अग्रवाल सभा सोलन के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा से मुलाकात की और निष्पक्ष जांच के लिए निवेदन पत्र दिया है ।
सामूहिक तौर पर दिए गए निवेदन पत्रों में कहा गया है कि वैद्य राम कुमार बिंदल जो कि 82 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक हैं और पिछले कई दशकों से समाज की सेवा में करते आए हैं । उनके ऊपर गत दिनों हुई कारवाई बड़ी तत्परता से हुई है । इसके लिए गहनता से जांच की जानी चाहिए ।
भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता द्वारा भाजपा शहरी मंडल सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि राम कुमार बिंदल का परिवार पिछले 8 दशक से सामाजिक, धार्मिक कार्यों से जुड़ा रहा है । आगे कहा गया है कि राम कुमार बिंदल पर इस प्रकार के आरोप लगने खेदजनक हैं और यह राजनीतिक अथवा व्यक्तिगत षड्यंत्र से प्रेरित प्रतीत होता है । इसलिए गहनता से जांच पड़ताल की जानी चाहिए थी जिससे सारी सच्चाई सामने आने के बाद कारवाई की जानी चाहिए थी ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल, पूर्व विधायक के. एल. ठाकुर और परमजीत सिंह पम्मी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रश्मि धर सूद, संजीव कटवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष रतन सिंह पाल, नगर निगम सोलन की उपमहापौर मीरा आनंद, शहरी, पुरुषोत्तम गुलरिया भाजपा अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह कश्मीर चंद, व्यापार मंडल सोलन के प्रधान कुशल जेठी, अग्रवाल सभा के वरिष्ठ उपप्रधान सतीश बंसल, श्री सनातन धर्म सभा सोलन के महासचिव राकेश शर्मा, श्री दुर्गा संकीर्तन सेवा सभा के प्रधान रमेश सिंगला, आर्य समाज सोलन के संजय मलिक, वैश्य समाज सोलन के राकेश अग्रवाल, श्री दुर्गा सेवा समिति के नीरज वर्मा, श्री श्याम परिवार सोलन ट्रस्ट और श्री शिवदयाल ट्रस्ट सोलन भरत साहनी धर्मेंद्र ठाकुर कृष्णा ठाकुर, विवेक डोभाल, लाविका राजू कुदरा, कमल शर्मा रचित साहनी, पंकज मंजुल अग्रवाल, नीरज वर्मा,सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा
